बलिया: चेतक प्रतियोगिता में पहुंचे यूपी-बिहार के घोड़ा मालिकों की बड़ी चेतावनी, जानिये क्या बोले
बलिया के ददरी के नंदीग्राम मेले से पहले घोड़ा मालिकों का आक्रोश फूट पड़ा है। उन्होंने खुद अपने घोड़ों को लेकर बड़ी धमकी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ददरी मेले के नंदीग्राम मेले में यूपी और बिहार से चेतक प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने पहुंचे घोड़े मालिकों को गुस्सा अचानक फूट पड़ा है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर सुविधाएं ने देने का बड़ा आरोप लगाया है।
चेतक प्रतियोगिता के लिये यहां बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के घोड़ा मालिक पहुंचे हैं। उन्होंने चेतावनी दे डाली की स्पर्धा में सुविधाएं न मिलने पर वे अपने खुद अपने घोड़ों वापस लेकर चले जाएंगे। घोड़ा मालिकों ने नगर पालिका प्रशासन सोमवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया में युवा चालक की हत्या, हमलावरों ने युवक के शव को खेत में फेंका
इन लोगों का कहन है कि घोड़ों के रिहर्सल के लिए नगर पालिका द्वारा अभी तक मैदान तैयार नहीं कराया गया है। घोड़ा मालिकों ने एक स्वर से घोड़ों को ले जाने की भी धमकी दी है।
घोड़ा मालिकों का कहना है कि 18 नवम्बर को चेतक प्रतियोगिता आयोजित होना सुनिश्चित है। लेकिन अभी तक घोड़ों के रिहर्सल के लिए अभी तक मैदान सही नहीं कराया गया।
यह भी पढ़ें |
Ballia Firing and Murder: बलिया हत्याकांड में सवालों में यूपी पुलिस, फायरिंग के आरोपी की मदद का गंभीर आरोप
घोड़ा मालिकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अगर 24 घंटे के अंदर घोड़ों के रिहर्सल के लिए मैदान तैयार कर नहीं दिया गया तो हम सभी घोड़ा मालिक अपने अपने घोड़ों को लेकर चले जाएंगे।