बलिया: पति की मौत का सदमा नहीं सह सकी पत्नी, उठाया ये खौफनका कदम

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में शुक्रवार की रात पति की मौत के बाद में गम में वृद्ध पत्नी ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

बलिया: (Ballia) जनपद से दर्दनाक खबर सामने आयी हैं, जंहा पति की मौत की एक घंटे बाद गम में पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिकंदरपुर थाना (Sikandarpur Police Station) क्षेत्र के बिहरा गांव (Bihra Village) में शुक्रवार की रात पति (Husband) की मौत (Death) के बाद में गम में वृद्ध पत्नी (Wife) ने नदी (River) में छलांग (Suicide) लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पति की मौक के बाद पत्नी ने की खुदकुशी 

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी 62 वर्षीय विशेष सिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिनकी शुक्रवार की रात करीब एक बजे मौत हो गई। उनकी मौत से उनकी 56 वर्षीय पत्नी राजकुमारी सिंह को काफी धक्का लगा और वह रोने लगी। इसी बीच राजकुमारी अपना सिंहोरा लेकर रात करीब दो बजे घर से चुपके से बाहर निकल गई और गांव से सट कर बह रही सरयु के तट पर स्थित छठ घाट पर पहुंच सिंहोरा किनारे रखकर नदी में छलांग लगा दी।

परिजनो में मचा हड़कंप

कुछ देर बाद परिवार वालों को जब यह पता चला कि राजकुमारी सिंह घर से गायब हैं तो हड़कम्प मच गया। इसके बाद परिजन पड़ोसियों के सहयोग से संभावित स्थानों पर छानबीन करने लगे। लेकिन उनका पता नहीं चल स्का। जब कुछ लोग तलाश करते हुए छठ घाट पर पहुंचे तो वहां राजकुमारी का सिंहोरा पड़ा मिला। जिससे लोगों ने अंदाज लगाया कि राजकुमारी नदी में कूद गई है। शनिवार की सुबह से गोताखोर महिला की तलाश में लगे हुए है।