बलिया: शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवती ने युवक पर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2024, 6:55 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। शादी तय होने के बाद युवक युवती से दो सालों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए युवक से कहा तो युवक शादी से मुकर गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवती के मुताबिक यह सिलसिला वर्ष 2021 से शुरू हुआ था। युवक अब उससे शादी से इनकार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:: शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़ित शिक्षिका को पुलिस ने किया बरामद 

जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने जब इनकार का कारण पूछने गए तो आरोपी की मां, पिता और उसके मामा ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने की आत्महत्या 

पुलिस ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर युवक उसके माता-पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। सिलसिलेवार युवती के बयान भी दर्ज किए गए हैं। 

Published : 
  • 18 April 2024, 6:55 PM IST

Advertisement
Advertisement