

बलिया जनपद के आसमान ठोठा में शनिवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से दो घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया।। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद के आसमान ठोठा में शनिवार के सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से घर में रखे जेवरात, सोफा, फ्रिज और नगदी सहित दो परिवार का सामान जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आसमान ठोठा निवासी दरबारी नट पुत्र भरतरी नट शुक्रवार को अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद करके अपने ससुराल सीवान ( बिहार) हर कीर्तन में चले गए थे।
शनिवार के तड़के 2:30 बजे करीब बिजली के शॉर्ट सर्किट से उनके घर में अचानक आग लग गयी। जिससे घर में रखा फ्रिज, कुलर,पलंग, सोफा वगैरह उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बगल में रहने वाले बनवारी के घर को भी चपेट में ले लिया। जिससे उनके घर में रखा उन्नीस हजार नकद सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग देखकर आस पास के लोग दौड़कर आकर आग पर किसी तरह से काबू पाये। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।