Ballia: जननी सुरक्षा वार्ड में तड़पती रही महिला, वीडियो हुआ वायरल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारी की कामचोरी के चलते एक महिला मरीज जननी सुरक्षा वार्ड में तड़पती नजर आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जननी सुरक्षा वार्ड में तड़पती महिला
जननी सुरक्षा वार्ड में तड़पती महिला


बलिया: भाजपा सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) को चुस्त बनाने तथा आमजन को सुई-दवा से लेकर जांच व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। हालांकि, बलिया (Ballia) जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जमकर धज्जियां उड़ रही है। यहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां समय से डॉक्टर (Doctor) और अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं रहते है। जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। 

तड़पती नजर आ रही है महिला मरीज

इस वायरल वीडियो में पीएचसी के अंदर स्थित जननी सुरक्षा वार्ड (Janani Suraksha Ward) में एक महिला मरीज बेड के बगल में नीचे तड़पती नजर आ रही है, लेकिन मौके पर उसे देखने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है। समाजसेवी विनय सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए शासन सहित जिलाधिकारी (District Magistrate) व सीएमओ (CMO) को भेजा है।

यह भी पढ़ें | अजब-गजब: यूपी के बलिया में बिना दूल्हे-दुल्हनों की शादी, खुद डाली वरमाला, देखिये वीडियो

डॉक्टर्स अस्पताल में मौजूद नहीं

उन्होंने इस माध्यम से जानकारी दी कि मंगलवार की सुबह करीब 9:45 बजे  एक महिला मरीज तड़प रही है। यहाँ न कोई डॉक्टर है नाही कोई कर्मचारी है। इसकी हालत कभी भी सीरियस हो सकती है। यहाँ तक कि इसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस मरीज का समुचित इलाज कराने की कृपा करें।

सीएमओ की तरफ से मिला था अश्वासन

यह भी पढ़ें | बलियाः योगी सरकार के दावों की खुली पोल, जानिये क्यों दर-दर भटकने को मजबूर हुआ दिव्यांग परिवार

आपको बता दे कि पीएचसी मनियर (PHC Maniyar) की दुर्व्यवस्था के खिलाफ विगत दिनों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें सीएमओ की तरफ से अश्वासन मिला था कि बहुत जल्द ही इसे दुरुस्त करा दिया जाएगा, लेकिन दो माह बाद भी पीएचसी की दुर्व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका।

आलम यह है कि पीएचसी पर ओपीडी (OPD) से लेकर इमरजेंसी (Emergency) तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन नहीं करता। विनय सिंह ने मांग किया कि जिलाधिकारी इस मामले को संज्ञान लेकर आकस्मिक जांच कर लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार