बलिया: दहेज लोभियों ने कर दी 24 वर्षीय विवाहिता की हत्या, पंखे पर लटका मिला शव…जाने पूरा मामला

यूपी के बलिया में विवाहिता का शव पंखे पर लटका हुआ मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 चितेश्वर नगर निवासी प्रियंका यादव (24) का शव गुरुवार की सुबह 5 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के अनुसार मृतका प्रियंका यादव के पिता विजय शंकर यादव निवासी गोविंदपुर, नरही ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका यादव की शादी 4 वर्ष पूर्व नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 चितेश्वर नगर निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र जनार्दन यादव के साथ हुई थी और हमने शादी में अपनी स्वेच्छा से काफी सामान दहेज के रूप में दिया था।

27 जून गुरुवार की सुबह 5 मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है और फिर 6.30 बजे फोन आया कि आपकी पुत्री मर गई है। मृतका प्रियंका के पिता विजय शंकर यादव ने प्रियंका के पति सुरेंद्र यादव पुत्र जनार्दन यादव, ससुर जनार्दन यादव, सास शिवराती देवी एवं जेठानी सरिता यादव चारों के विरुद्ध दहेज के लिए मारने पीटने व प्रताड़ित करने के साथ प्रियंका यादव की हत्या का आरोप लगाया है।
 इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 28 June 2024, 6:17 PM IST

Advertisement
Advertisement