बलिया: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम

पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाया शव, यूपी के बलिया में ट्रेन के आगे आए युवक के शव के कई टुकड़े हो गए। वहीं मौत के बाद कोहराम मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 9:27 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के आसमान ठोठा गाँव  के सामने ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। युवक की पहचान आसमान ठोठा निवासी गुड्डू 45 वर्ष पुत्र बेनीमाधव चौहान के रुप में की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने ट्रेन से कटा हुआ शव देखा तो घबड़ा गये।  जब नजदीक से देखा तो पता चला कि गाँव का ही गुड्डू है। उन्होंने उसकी सूचना उसके घर वालों को दी।

सूचना मिलते ही घर के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक गुड्डू के तीन लड़के हैं। गुड्डू के बड़े लड़के दीपक ने बताया कि पिताजी बुधवार को दवा कराने के लिए छपरा गये थे। बृहस्पतिवार के सुबह उधर से सियालदह एक्सप्रेस से लौट रहे थे कि अचानक यह घटना घटित हो गयी । यह घटना कैसे घटी बताया नहीं जा सकता। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

Published : 
  • 4 July 2024, 9:27 PM IST

Advertisement
Advertisement