बलिया: रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर, कार्रवाई, इनामी अभियुक्त फरार, क्षेत्र में हड़कंप
बलिया जनपद में रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी राइडर के मकान पर मंगलवार को बुल्डोजर कार्रवाई की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद के बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिनदहाड़े अंजाम दिये गये रोहित पाण्डेय हत्याकांड मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में दल-बल के साथ दो बुल्डोजर मुख्य आरोपी के घर पर पहुंचे। बड़ी संख्या में पहुंची फोर्स ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुलडोजर कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को अंजाम दिये गये इस हत्याकांड में अब तक अंकित यादव पुत्र सुकुल यादव निवासी दराव थाना बांसडीह जनपद बलिया एवं ओम प्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिंडहरा थाना बांसडीह बलिया को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। वही तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Ballia: बलिया में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मौत, दो की स्थिति गंभीर, जानिये कैसे हुआ हादसा
बता दे कि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रविवार को फरार चल रहे छह अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
एसपी द्वारा फरार चल रहे रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह, शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह, अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह, बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह, जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह, प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया के विरुद्ध 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
बलिया से पवन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, बहन के प्रेमी ने की थी हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इनमें से मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान पर मंगलवार को बांसडीह एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में पहुंची फोर्स ने बुल्डोजर से मकान पर कार्रवाई शुरू कर दिया है।