बलिया: बांसडीह क्षेत्र में भीषण आग का तांडव, रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख

बलिया के बांसडीह क्षेत्र में सोमवार को आग लगने के कारण दो रिहायशी झोपड़ियां सहित उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2024, 8:16 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया ग्राम सभा में सोमवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण दो रिहायशी झोपड़ियां सहित उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम सभा निवासी मुन्ना राजभर पुत्र मुकुर्धन राजभर की झोपड़ी में अज्ञात करणो से आग लग गई। आग की लपटें देख लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चुका था।

आग के कारण झोपड़ी में रखा सारा सामान जल का राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

Published :