चैंपियनशिप फाइनल में बजरंग ने प्रवेश किया, सुशील का ट्रायल अगस्त में

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कजाखिस्तान में होने वाली विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिये शुक्रवार को आईजी स्टेडियम में हुआ ट्रायल जीत लिया है। साथ ही दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का ट्रायल अगस्त में होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2019, 5:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तथा दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाखिस्तान में होने वाली विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिये शुक्रवार को आईजी स्टेडियम में हुआ ट्रायल जीत लिया जबकि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का ट्रायल अगस्त में होगा।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी मैदान के बाहर भी करेंगें प्रशिक्षण, 31 जुलाई से कश्मीर में तैनात

सुशील कुमार

यह भी पढ़ें: सिंधु और साई प्रणीत जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में, डेनमार्क के खिलाफ प्रणय को मिली हार

विश्व चैंपियनशिप अगले साल के टोक्यो ओलंपिक के लिये पहली क्वालिफाइंग प्रतियोगिता है। विश्व चैंपियनशिप के लिये ट्रायल पहले सोनीपत में होना था लेकिन इसे फिर दिल्ली के आईजी स्टेडियम स्थित केडी जाधव कुश्ती हॉल स्थानांतरित कर दिया गया था।  (वार्ता)
 

Published :