सिंधु और साई प्रणीत जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में, डेनमार्क के खिलाफ प्रणय को मिली हार

भारतीय शटलर पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने गुरूवार को यहां अपनी स्पर्धाओं में विपरीत जीत हासिल करते हुए जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश।

Updated : 25 July 2019, 5:42 PM IST
google-preferred

तोक्यो: भारतीय शटलर पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने गुरूवार को यहां अपनी स्पर्धाओं में विपरीत जीत हासिल करते हुए जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को एक घंटे तक चले मुकाबले में गैर वरीय जापानी खिलाड़ी आया ओहोरी के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा, पर वह महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 11-21 21-10 21-13 से जीत हासिल करने में सफल रहीं। 

यह भी पढ़ें: चोट के कारण यह तेज गेंदबाज चार दिवसीय टेस्ट से किया गया बाहर

प्रणीत ने एक अन्य स्थानीय शटलर कंता सुनेयामा को 45 मिनट तक चले पुरूष एकल मैच में 21-13 21-16 से शिकस्त दी। हालांकि हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को शुरूआती मैच में हराने वाले एच एस प्रणय दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेमके से 9-21 15-21 से पराजित हो गये। गुरूवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में मिली जीत से सिंधू को ओहोरी के खिलाफ जीत का रिकार्ड 8-0 हो गया। सिंधू का सामना अब चीन की चेन जियाओ जिन और चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 

बी साई प्रणीत

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में गोल्ड लाने वाली मनु भाकर ने लिया लेडी श्रीराम कालेज में एडमिशन

पुरूष युगल में भारत के अच्छी खबर रही, जिसमें सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने तीन गेम तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने चीन के काई जियांग हुआंग और चेंग लियू की जोड़ी को 53 मिनट में 15-21 21-11 21-19 से शिकस्त दी। अब उनका सामना ताकेशी कामुरा और केगो सोनोडा की दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी से होगा। (भाषा)

Published : 
  • 25 July 2019, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.