यूपी चुनाव के बीच बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किल, बेटे अली पर पुलिस ने कसा शिकंजा, रखा हजारों इनाम

उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अली के ऊपर हजारों इनाम रखा है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 22 February 2022, 4:57 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनाव की लहर दौड़ रही है। ऐसे में इस बीच के बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें भी बढ़ गई है। अब अतीक अहमद के बेटे अली पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत 7 लोगों पर 25-25 हजार रुपए के इनाम घोषणा की है। 

यूपी पुलिस ने हत्या और रंदगारी वूसली समेत कई आरोपों के मामले को लेकर इन लोगों पर इनाम घोषणा की है। बता दें कि एक बिजनेसमैन से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली चर्चा में छाए थे। ये घटना पिछले साल दिसंबर महीने की है। 

पिछले साल 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से अली फरार है। इसलिए पुलिस ने उनके ऊपर 25 हजार रूपए का इनाम रखा है। मालूम हो कि चुनाव के वक्त प्रयागराज में अतीक अहमद का काफी दबदबा हुआ करता था। लेकिन फिलहाल अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।