बहराइच: करंट की चपेट में आयी महिला, मौत से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए कटीले तार में करंट दौड़ाया , रविवार को इसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अंन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 May 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए कटीले तार में करंट दौड़ाया , रविवार को इसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अंन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के बेड़नापुर चौकी अंतर्गत अरईखुर्द गांव निवासी मेवालाल (30) पुत्र मैकू व राधा देवी (20)पुत्री अवधराम और शांति देवी पत्नी कंधई हताहत हुए। इस दुर्घटना में शांतिदेवी की मौत हो गयी।

आज सुबह बारिश हुई जिसके बाद मेवालाल खेत पर कटीले तारों के पास से कपड़े उठाने गया जैसे ही उसने कपड़े उठाये करंट की चपेट में आ गया। शोर सुनकर शांतिदेवी भी बाहर निकली और वह भी कंटीले तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गयी। राधादेवी भी करंट की चपेट में आयी।

Published : 
  • 26 May 2024, 3:51 PM IST

Advertisement
Advertisement