Crime in UP: बदायूं में छात्रा पर एसिड अटैक, एसएसपी से मनचले की शिकायत कर लौट रही थी लड़की

यूपी में बढ़ते अपराधों के बीच एक छात्रा एसिड अटैक की शिकार बन गयी। मनचले की शिकायत करके एसएसपी कार्यालय से लौट रही लड़की पर तेजाब से हमला किया गया। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2020, 10:51 AM IST
google-preferred

बदायूं: एसएसपी कार्यालय से मनचले लड़के की शिकायत कर लौट रही एक छात्रा पर एसिड अटैक किया गया। पैदल जा रही लड़की को युवक ने रास्ते में ही पकड़ लिया और जब लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़के ने उसके उपर तेजाब फैंक दिया। तेजाब के कारण झुलसी छात्रा को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

यह घटना मुजरिया थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि एक स्थानीय गांव की 20 वर्षीय लड़की कल बुधवार शाम को एक मनचले युवक की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय गयी थी। मनचला युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था और उसका लगातार पीछा भी करता था। शिकायत कर पैदल वापस लौट रही थी। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा जब शाम करीब साढ़े सात बजे मुजरिया में बस से उतरी और वहां से पैदल घर जाने लगी, तभी युवक बाइक लेकर वहां पहुंच गया और उसे पकड़ लिया। 

बताया जाता है कि लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। लड़की चीख-पुकार सुनकर गांव के कई लोग वहां आ गए। ग्रामीणों ने एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक को सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने जिस युवक को पकड़ा है, वह गांव में किसी से मिलने आया था। पूछताछ के लिए पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक जिस युवक के खिलाफ लड़की द्वारा शिकायत की गयी,  वह युवक काफी समय से छात्रा का पीछा कर रह उसे उसे परेशान करता था। लड़की के परिवार वालों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। 

तेजाब के हमले से झुलसी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। छात्रा ने अपने गांव के एक युवक पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई व जांच की जायेगी।