टूटी सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने एक और सड़क पर की धान की रोपाई, नेताओं और अफसरों के खिलाफ आक्रोश

महराजगंज जिले में कल कटहरा खास चौराहे के बाद आज बांसपार बैजौली गांव में खराब सड़क पर गांव वालों ने धान की रोपाई कर नाकारा नेताओं और अफसरों के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। जिले में सड़कों की हालत दयनीय है लेकिन कोई गरीब जनता की सुनने वाला नही है। पूरी खबर..

Updated : 4 July 2018, 3:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ख़राब सड़कों को लेकर जिले में आज कल खूब जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है कल कटहरा खास चौराहे के टोला अफजलनगर में तो आज सदर ब्लॉक के बांसपार बैजौली में ख़राब सड़क पर धान की रोपाई कर जिले के नाकारे जनप्रतिनिधियों और अफसरों के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और जल्द ही सड़क निर्माण नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी गयी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर की धान की रोपाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर ब्लॉक के बांसपार बैजौली में बांसपार से लेकर लालपुर तक रोड़ की हालत दयनीय हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रेमी-प्रेमिका का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पहुंची पुलिस

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मार्ग निर्माण की मांग भी कर चुके गांव वालो ने आज हार थक के ख़राब सड़क पर ही गांव के बीडीसी कलामुद्दीन के साथ मिलकर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ठूठीबारी इलाके में बाढ़ का कहर, चंदन नदी का बांध टूटा, पुलिस चौकी सहित आधा दर्जन गांवो में घुसा पानी

इस विरोध प्रदर्शन में बबलू, छट्टी, कन्हैया, संजय, घुरहु, शारदा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Published : 
  • 4 July 2018, 3:27 PM IST

Related News

No related posts found.