टूटी सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने एक और सड़क पर की धान की रोपाई, नेताओं और अफसरों के खिलाफ आक्रोश
महराजगंज जिले में कल कटहरा खास चौराहे के बाद आज बांसपार बैजौली गांव में खराब सड़क पर गांव वालों ने धान की रोपाई कर नाकारा नेताओं और अफसरों के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। जिले में सड़कों की हालत दयनीय है लेकिन कोई गरीब जनता की सुनने वाला नही है। पूरी खबर..