

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अपराधिक साजिश का मामला चलाया जाएगा।
नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अपराधिक साजिश का मामला चलाया जाएगा। आडवाणी के अलावा इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर भी मुकदमा चलेगा।
यह भी पढ़ें: उमा भारती: राम मंदिर बनने का वक्त आ गया है
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन अपर महाधिवक्ताओं ने दिया इस्तीफा
इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपराधिक साजिश के आरोप रद्द कर दिए थे। (आईएएनएस)
No related posts found.