LS Polls: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का नया प्लान आया सामने

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को पार्टी महासचिवों के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 January 2024, 11:18 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को पार्टी महासचिवों के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।

यहां नड्डा के आवास पर बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश, और महासचिव अरुण सिंह, तरुण चुघ, राधा मोहन दास अग्रवाल तथा सुनील बंसल समेत अन्य ने भाग लिया।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आयोजन से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए भाजपा की योजनाओं पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों की भी समीक्षा की और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।

बैठक के बाद नड्डा असम और अरुणाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। वह दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

Published : 
  • 10 January 2024, 11:18 AM IST

Related News

No related posts found.