आजमगढ़ के आदर्श मिश्रा हत्याकांड के आरोपी मोनू यादव गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

यूपी में आजमगढ़ के चर्चिच आदर्श मिश्रा हत्याकांड के आरोपी मोनू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू यादव पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोनू यादव को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
मोनू यादव को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली


आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में युवा कलाकार आदर्श मिश्रा हत्याकांड के आरोपित मोनू यादव को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हरिहरपुर घराने के आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में वांछित मोनू यादव को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। मोनू यादव के पास से एक तमंचा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों की गिरफ्त में लश्कर-ए-तैयबा का हाईब्रिड आतंकवादी, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मोनू यादव को पुलिस ने खैरुद्दीनपुर के समीप कंधरापुर पुलिस के साथ बुधवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कहीं भागने के फिराक में था।

यह भी पढ़ें: फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

फरार होने के प्रयास के दौराम मोनू यादव का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस फोर्स ने जब उसकी घेराबंदी की तो मोनू ने बचाव में गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोनू को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती मोनू की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आदर्श हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुशील यादव उर्फ गोल्डी यादव का मोनू यादव सगा भाई है। आदर्श हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को हरिहरपुर घराने के युवा कलाकार आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पीड़ित परिवार से मिलकर आरोपियों पर शख्त से शख्त कार्रवाई करने का वादा किया था। वहीं, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव भी घटना की जानकारी होने पर मंगलवार को ही हरिहरपुर घराने के पीड़ित परिवार से मिले थे। उनको भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द कातिलों को पुलिस पकड़ लेगी।










संबंधित समाचार