आजमगढ़: स्वच्छ भारत मिशन में जुटे कार्यकर्ताओं का डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ ग्रामीण स्वच्छताग्राहीयो ने न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया
डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया


आजमगढ़: ग्रामीण स्वच्छताग्राही आजमगढ़ इकाई ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर अपने न्यूनतम वेतन की मांग की। उन्होंने नियमित मानदेय दिए जाने की भी मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम कार्यालय पहुंचे स्वच्छताग्राही कर्मियों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उन लोगों की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में की गई थी। उनको दैनिक कार्य पर दैनिक भत्ता के हिसाब से भुगतान होना था लेकिन पिछले 7 वर्षों से उनको 1 रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया।

उनका कहना है कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने सीतापुर में निश्चित मानदेय देने का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक वह लागू नहीं हो सका है। स्वच्छताग्राही कर्मियों ने निश्चित काम देने के साथ ही एक निश्चित मानदेय देने की भी मांग की।

यह भी पढें: आजमगढ़ समेत यूपी की इन सीटों पर लोक सभा चुनाव लड़ेगी AIMIM

स्वच्छताग्राही कर्मियों ने कहा अगर जल्द ही उनकी मांगे नही मानी गई तो उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।  










संबंधित समाचार