आजमगढ़ के विभिन्न विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी

डीएन संवाददाता

आजमगढ़ जनपद के विभिन्न विदयालयों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में छात्रसंघ चुनाव का मतदान चल रहा है, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियां की गई है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



आजमगढ़: जनपद के डीएवी, शिब्ली, चण्डेश्वर, मल्टारी समेत अन्य विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव चल रहा है,डीएवी में चुनाव अधिकारी पंकज सिंह, समन्वयक डॉ शिल्पा त्रिपाठी, समन्वयी पर्यवेक्षक डॉ अरुण कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारियों डॉ राकेश यादव, डॉ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ संत कुमार यादव, मिडिया प्रभारी डॉ जगदम्बा प्रसाद दुबे, निर्वाचन सहायक आशीष कुमार व शोभित कुमार आदि की उपस्थिति में मतदान चल रहा है। प्रत्याशियों को उनके मतदान व मतगणना अभिकर्ता के पहचान पत्र वितरित किये गएहै।

यह भी पढ़ें: ट्रक-बोलेरो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत.. दो लोगों की माैत, चार गंभीर रूप से घायल 

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 कुख्यात इनामी बदमाश घायल, 1 पुलिस कांस्टेबल भी जख्मी

चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान को कुल 6 बूथ बने हैं। बूथ नंबर 1 पर बीए प्रथम वर्ष के 716 मतदाता, बूथ नंबर 2 पर बीए द्वितीय वर्ष के 612 मतदाता, बूथ नंबर 3 पर बीए त्रितीय वर्ष के 525, बूथ नंबर 4 पर बीएससी समस्त वर्ष के 694 मतदाता, बूथ 5 पर बीकॉम के 562 मतदाता तथा बूथ 6 पर एमए समस्त वर्ष व शोध के 599 मतदाता वोट कर सकेंगे। मतदान सुबह 8 से तल रहा है जो कि  2 बजे तक चलेगा और 3 बजे से मतगणना होगी और फिर शपथ ग्रहण होगा।










संबंधित समाचार