Ayodhya: सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों में कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के अयोध्या में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुहागरात पर नवविवाहित जोड़े की मौत
सुहागरात पर नवविवाहित जोड़े की मौत


अयोध्या: यूपी की रामनगरी में रविवार को एक बहुत ही दुखद घटना सामने आयी है। सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दोनों का शव कमरे में मिला। दुल्हन की लाश बेड पर पड़ी थी, दूल्हे का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना कैंट के सआदतगंज मुरावन टोला का है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Uttar Pradesh: अयोध्‍या में भीषण सड़क हादसा, आग में जलकर ड्राइवर और क्‍लीनर की मौत

जानकारी के अनुसार 7 मार्च को नवविवाहित जोड़े की शादी हुई। 8 मार्च को दुल्हन अपनी ससुराल आई। सारी रस्में-रिवाजें हुईं। बताया जा रहा है कि 9 मार्च की सुबह जब दुल्हन देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवाले जगाने के लिए पहुंचे। काफी प्रयास के बाद भी जब नवविवाहित जोड़े ने  दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा। परिजनों ने जब अदंर जाकर देखा तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई। दोनों के शव बैड पर मिले। 

प्रदीप और शिवानी की सात मार्च को शादी हुई। आठ मार्च को बरात सोहावल के ड्योढ़ी से वापस लौटी थी। रविवार को घर में रिसेप्शन का आयोजन होना था।

यह भी पढ़ें | Ayodhya में बड़ा बवाल, व्यापारियों ने किया चक्का जाम, पढ़िये पूरा मामला

बेटे-बहू की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया है।

पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।










संबंधित समाचार