Ayodhya Suicide Case: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, मचा हड़कंप

अयोध्या के जयराज पुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 29 December 2024, 6:14 PM IST
google-preferred

अयोध्या: खंडासा थाना क्षेत्र के जयराज पुर गांव में रविवार सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता का शव फंदे से लटका मिसा है, जिसके बाद मौहल्ले में  हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मृतका के भाई राजेश मौर्या की सूचना पर नायब तहसीलदार मिल्कीपुर और पुलिस एवं फारेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इसी साल हुआ था विवाह

25 साल नव विवाहिता वैशाली का विवाह इसी साल फरवरी माह में जयराज पुर गांव निवासी सरवन मौर्य के साथ हुआ था। सुबह देर तक सोकर न उठने पर सास ने बहू के कमरे का दरवाजा खोला और बहू को फंदे से लटकता देख जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और मृतका के मायके और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

आस-पास के लोग हुए इकट्ठा 

पति करता है नोएडा में काम

पति सरवन मौर्य नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है जो महीने पहले से ही नोएडा में ही है। वैशाली अपने सास ससुर के साथ घर पर ही रह रही थी, बताया गया कि मृतका का एक देवर अयोध्या में रहता है, दूसरा घर पर छोटी सी दुकान करता है जो रात में मवेशियों की देखरेख के लिए खेत में रहता था। 

सूचना के बाद मृतका के मायके के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मृतका के भाई ने मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए खंडासा पुलिस को लिखित सूचना दी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

जिसके बाद नायब तहसीलदार ने पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया‌। हालांकि नव विवाहिता की आत्महत्या के कारणों का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। मृतका मोबाइल फोन का उपयोग करती थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।    

प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने मृतका का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Published : 
  • 29 December 2024, 6:14 PM IST