Ayodhya Rape Case: अयोध्या रेप केस में ओपी राजभर ने विपक्षी नेताओं को लिया आड़े हाथ, दिया ये बयान

डीएन ब्यूरो

सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सोमवार को कई मुद्दों को लेकर गाजीपुर में मीडिया से बातचीत की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर


गाजीपुर: सुभासपा अध्यक्ष और उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कई अहम मुद्दों पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अयोध्या रेप कांड पर ओपी राजभर ने कहाकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून लाए जा रहे हैं। इसके साथ ही राजभर ने अखिलेश यादव और मायावती पर सियासी हमला भी बोला। 

वक्फ बोर्ड कानून पर अखिलेश यादव के विरोध पर ओपी राजभर ने कहाकि वक्फ बोर्ड की जमीने सरकारी संपत्ति हैं। इसका मालिकाना हक वक्फ बोर्ड जताता है। इसके लिए कानून में संशोधन की बात हो रही है। आज ये विसंगति सपा और कांग्रेस की सरकारों की वजह से है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जब प्रेस वार्ता करते हैं तो वो पत्रकार की जाति पूछते हैं। उनको अपनी जाति बतानी चाहिये।

ओम प्रकाश राजभर ने मायावती की ओर से आरक्षण का विरोध किए जाने पर बयान दिया। राजभर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़े और मुसलमान के कंधे पर पैर रखकर राज करती रही। यही हाल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी का भी है। पिछड़ों और दलित के बल पर इन्होंने भी राज किया, लेकिन पिछड़े और दलितों के लिए कुछ नहीं किया।










संबंधित समाचार