Ayodhya Rape Case: अयोध्या रेपकांड पर अखिलेश यादव का नया बयान आया सामने, पीड़िता के लिए की ये मांग

डीएन ब्यूरो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अयोध्या रेप कांड में बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव


अयोध्या: यूपी के अयोध्या रेप कांड ने राजनीतिक रंग ले लिया है जिसे लेकर यूपी की सियासत गरमा गई है। सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। एक ओर समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है। वहीं बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि इस घटना का आरोपी अयोध्या के सपा सांसद का करीबी है। जहां सपा की ओर से पीड़िता और आरोपी के नार्को टेस्ट की मांग की गई, वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इसको लेकर 'सैफई परिवार' पर निशाना साधा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।










संबंधित समाचार