Ayodhya Ram Mandir: स्मृति ईरानी अमेठी के दो लाख लोगों को प्रभु श्रीराम का दर्शन कराएंगी

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन कराएंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो लाख लोगों को प्रभु श्रीराम का दर्शन कराएंगी
दो लाख लोगों को प्रभु श्रीराम का दर्शन कराएंगी


अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन कराएंगी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, जानें भाजपा क्यों चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया अमेठी

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तीन लाख से अधिक घरों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित कर घर-घर प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता कहा, ‘‘अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी संसदीय क्षेत्र के तीन लाख परिवारों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें: अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्‍या की आशंका जतायी

उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी के प्रथम सप्ताह में संसदीय क्षेत्र के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा पर बस से भेजा जाएगा और सभी को प्रभु श्रीराम के दर्शन कराए जाएंगे।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुप्ता ने बताया कि पहले 40 हजार से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा करवाने की योजना थी, लेकिन मांग को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को दर्शन के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है।

उन्‍होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराया जा सकता है। श्रवण यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं।’’










संबंधित समाचार