Fatehpur: अयाहशाह विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी “साबरमती रिपोर्ट” फिल्म

फतेहपुर के गाजीपुर में विधायक विकास गुप्ता ने जनता इंटर कॉलेज में ग्रामीणों के साथ ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के संदेश को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘बंटोगे तो कटोगे’।

Updated : 9 December 2024, 6:58 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर कस्बे स्थित जनता इंटर कॉलेज में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की और फिल्म साबरमती एक्सप्रेस की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का मुख्य संदेश है, "बटोगे तो कटोगे।"

हिंदू एकता पर जोर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, विधायक विकास गुप्ता ने दोपहर दो बजे जनता इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं के बीच यह कहानी साझा की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं को टीवी और अखबारों में पढ़कर देखा जा सकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी हिंदू एकजुट होकर रहें क्योंकि "एक रहोगे तो नेक रहोगे"।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में खेती, व्यापार और घरों से हाथ धोना पड़ सकता है। विधायक ने सभी हिंदुओं से सोमवार या मंगलवार को एक दिन मंदिर में एकत्रित होकर आरती करने का आह्वान किया, ताकि हिंदू समाज में एकता बढ़ सके।

उपस्थित लोग

इस मौके पर जिला महामंत्री नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानू सचान, सुशील सिंह चंदेल, सुरेश परमार, रज्जन शुक्ला और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 9 December 2024, 6:58 PM IST