औरैया: पॉलीथिन के खिलाफ चला छापेमारी अभियान, वसूला गया जुर्माना

डीएन संवाददाता

प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी अभियान के दौरान मात्रा में पॉलीथिन जब्त की गयी और दुकानदारों से भारी जुर्माना वसूला गया। प्रशासन ने इस मौके पर भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी भी दी। पूरी खबर..

पॉलीथिन की जांच करती पुलिस
पॉलीथिन की जांच करती पुलिस


औरैया: जिले के नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की दुकानों पर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद शहर के कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, यह अभियान एसडीएम रामजीवन, तहसीलदार प्रेम नरायण प्रजापति, कोतवाली प्रभारी बलराज शाही एवं नगर पंचायत कर्मचारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूदगी में छापेमारी की गयी। इस अभियान में भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की गयी तथा जुर्माना वसूला गया।

 

 

यह भी पढ़ें:औरैया: पुलिस ने सुलझाया वृद्ध महिला की हत्या का राज, दो आरोपियों को भेजा जेल

इस दौरान टीम ने एक किराने की दुकान से 10 किलो की 175 ग्राम पॉलीथीन बरामद की गयी, जिसके खिलाफ 29000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को पॉलीथीन न प्रयोग करने की चेतावनी भी दी गयी।

यह भी पढ़ें: औरैया: भैंस चोरी के नाम पर दलित के साथ जमकर मारपीट, जनता में भारी आक्रोश

एसडीएम ने बताया कि बाबरपुर कस्बे में आंसू फुटवियर से 300 ग्राम पॉलीथिन बरामद की गयी। संचालक नवीन पुत्र अनिल कुमार पर ₹2000 जुर्माना लगाया गया। याशिका फुटवियर पर 175 ग्राम पॉलिथीन बरामद हुई जिसके कारण संचालक मनोज कुमार पुत्र रमेश चंद्र पर ₹2000 जुर्माना लगाया गया। वहीं महावीर किराना स्टोर पर 9 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई, उस पर भी ₹20000 का जुर्माना लगाया गया।
 










संबंधित समाचार