Atul Subhash Suicide: निकिता सिंघानिया ने हाई कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी
बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: बेंगलुरु पुलिस के एक्शन के बीच निकिता सिंघानिया ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जमानत याचिका में निकिता के साथ-साथ उसकी मां और भाई के भी नाम शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी बीच बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को 3 दिनों के भीतर पेश होकर बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में निकिता के घर पर नोटिस लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्य बांदा से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जौनपुर पुलिस के साथ बेंगलुरु पुलिस के अधिकारी निकिता सिंघानिया के घर पर पहुंचे थे। वहां पर ताला लगा पाया गया। जानकारी मिली कि बुधवार आधी रात को ही निकिता की मां और भाई मोटरसाइकिल से कहीं चले गए हैं। पुलिस ने मौके पर किसी को न पाकर वहां नोटिस चिपका दिया। इसमें निकिता और उसके परिजनों को पुलिस के सामने बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपियों द्वारा गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए उन्होंने वकीलों के माध्यम से उसने 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की। याचिका का रजिस्ट्रेशन 13 दिसंबर को हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
निकिता सिंघानिया के साथ-साथ मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है। हाईकोर्ट में इस अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है।