Atul Subhash Case: अतुल सुभाष मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अतुल सुभाष मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अतुल सुभाष मामला
अतुल सुभाष मामला


जौनपुर: बंगलूरू में आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस में नया खुलासा हुआ है। अतुल के मामले में निकिता के कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान ने कई राज खोले हैं। निकिता ने भरण पोषण के मामले में परिवार न्यायालय में चल रहे मुकदमे में बयान दर्ज कराया है कि अतुल उसे बच्चे के नाम पर कुछ खर्च हर महीने उसके बैंक खाते में भेजता था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल यह बैंक खाता जौनपुर में नहीं बल्कि लखनऊ में है। इसमें पता केयर ऑफ आरजे सिद्दीकी के नाम से दर्ज है। इस बयान पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर निकिता से इस व्यक्ति कैसे संबंधित है। वहीं निकिता ने बयान में यह भी कहा था कि उसकी शादी दबाव में हुई थी।

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: संभल के लिए निकले राहुल गांधी बॉर्डर से लौटे वापस, पुलिस से झड़प, देखिए कैसे गरमाया माहौल

निकिता सिंघानिया ने परिवार न्यायालय में दर्ज बयान में यह कहा है कि शादी के कुछ दिन बाद तक उसके और अतुल के संबंध ठीक थे। दोनों हनीमून के लिए भी गए थे। अतुल उसे मानता था।

निकिता ने बयान में कहा है कि कोरोना लॉकडाउन में जब घर में नौकर नहीं आते थे तो अतुल घर के काम में उसकी मदद करता था। बर्तन तक धुलवाता था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अब निकिता के बैंक खाते में दर्ज इस पते ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर निकिता से यह व्यक्ति कैसे संबंधित है और निकिता ने लखनऊ में खाता क्यों खुलवाया?

निकिता ने बयान में यह भी कहा है कि उसने अपने बेटे व्योम का जन्मदिन लखनऊ में मनाया था, जिसका खर्च अतुल ने भेजा था। इस बयान ने कई सवाल खड़े किए हैं।










संबंधित समाचार