डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास,पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त नहीं मिलने से था नाराज

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी आवास योजना के तहत कथित तौर पर पैसा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 January 2024, 8:24 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी आवास योजना के तहत कथित तौर पर पैसा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के डीह अशोकपुर के जुबैर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर के निर्माण के लिए दूसरी किस्त का भुगतान न होने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पति ने तेजाब फेंका, पत्नी और उसकी मौसी झुलसी

अधिकारियों के मुताबिक कार्यालय से बाहर आने के कुछ ही देर बाद जुबैर ने अपने ऊपर कुछ ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़क लिया और आग लगा ली । वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और आग बुझाई एवं उसे अस्पताल ले गए।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आपसी बहस के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा,'जुबैर के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सचिव ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। उक्त पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। हमने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। आवास योजना के तहत पैसे की दूसरी किस्त जल्द ही दी जाएगी।''

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित जुबैर के सात छोटे-छोटे बच्चे हैं। पूरा परिवार पल्ली तानकर झोपड़ी में रहता है।

Published : 
  • 24 January 2024, 8:24 PM IST

Related News

No related posts found.