महराजगंज: दोस्त की दूसरी शादी में गवाही पड़ी महंगी, तीन महिलाओं ने मिलकर युवक पर बरसाये चप्पल और डण्डे
दोस्त की दूसरी शादी कराने में मदद करना एक युवक को आज महंगा पड़ गया। दोस्त की पहली पत्नी ने अपनी तीन सहयोगी महिलाओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने युवक को जमकर पीटा। महिलाएं डंडा, सैंडिल, लात-मुक्कों से पिटाई करती रही और लोग तमाशबीन बने रहे। महिलायें युवक को तब तक पिटती रही जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..