महराजगंज: कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महराजगंज के डीएम कार्यालय के बाहर पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला फूंक विरोध जताया।

पुतला फूंकते कांग्रेसी
पुतला फूंकते कांग्रेसी


महराजगंज: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राकेश गुप्ता की अगुवाई में विरोध करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपा। 

डीएम को ज्ञापन देते कांग्रेसी

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी जो सत्ता की भूखी है वो देश के संविधान के लिए बहुत बड़ा खतरा है, और देश को फिर से पीछे करने में लग गई है। वहीं उन्होंने कहा कि वाराणसी में इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन मोदी जी वहां नहीं पहुंचे। 

पुतला फूंकने वालो में जिला अध्यक्ष अलोक प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारयण मिश्रा, विनोद सिंह, विराज वीर अभिमन्यु, विजय  अंगारा, शत्रुधन, सूर्यप्रताप टी, गुड्डू,आकाश  के साथ कांग्रेस के दर्जनों नेता मौजूदे रहे।










संबंधित समाचार