महराजगंज: गावों में जल निगम की टंकी के निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही, नाराज ग्रामीण पहुंचे डीएम दफ्तर, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के गावों में जल निगम द्वारा बनवाए जा रहे पानी की टंकी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। अफसरों की लापरवाही ग्रामीणों के जी का जंजाल बन गयी है डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के गावों में जल शक्ति मिशन योजना द्वारा पानी टंकी निर्माण को लेकर तमाम शिकायतें आ रही है। कहीं पाइप बिछाकर गड्ढों को नहीं ढका जा रहा है, तो कहीं किसी की निजी जमीन पर टंकी का निर्माण किया जा रहा है।

ताजा मामला आया है, पनियरा ब्लॉक के ब्रह्मपुर गांव का। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जल निगम के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा जहाँ पर पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है, वहीं पहले से ही विवाह घर, मंदिर और विद्यालय है। टंकी बनने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी शिकायतें की। लेकिन जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ हमारी शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कार वे थक हारकर आज जिलाधिकारी के दरवाजे पर गुहार लगाने पहुंचे।

Published : 

No related posts found.