महराजगंज: हर घर जल के लिये बिछ रहे नल, जगह-जगह छूट रहे गड्ढे, गिरकर लोग हो रहे चोटिल, देखिये ठेकेदारों की लापरवाही पर क्या बोले अधिशासी अभियंता
महराजगंज जनपद में जल जीवन मिशन के तहत गावों में हर घर जल पहुंचाने के लिये डाले जा रहे पाइप लाइन संबंधी कार्यों में भारी लापरवाही सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज के इस रिपोर्ट में जानिये मामले पर क्या बोले अधिशासी अभियंता