महराजगंज: जल निगम की भारी लापरवाही उजागर, इन हरकतों से लहुलुहान हो रहे लोग, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के कई ग्रामीण इलाको में जल निगम की भारी लापरवाही उजागर हो रही है। इसके इस हरकतों से कई लोग जख्मी हो जा रहे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरा अपडेट



बृजमनगंज (महराजगंज): जिले के कई गावों में जल निगम द्वारा पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है लेकिन इसमें कर्मियों द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। पाईप डालने के बाद गढ्ढा भरना भूल जा रहे है। जिससे लोग गिर के लहुलुहान हो जा रहे है।

ताजा मामला बृजमनगंज ब्लॉक का है। शिकारगढ निवासी अरविंद राय ने जिला प्रशासन और जलनिगम के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत किया है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप बिछाने के लिए आरसीसी रोड के किनारे से पाइप लाइन ले जाने के बाद जिम्मेदारों ने सही ढंग से गड्ढों को मिट्टी से नहीं भरा, जिससे आए दिन उस गड्ढे मे गिरकर लोग चोटिल हो रहे।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत शिकारगढ़ में हर घर नल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। गांव में जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसको सही ढंग से ढका नहीं गया है जिससे आने-जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कई लोगों को चोट भी लग चुकी है। बार-बार ठेकेदार से कहने पर ध्यान नहीं दिया जाता है, गांव में कई जगह सड़कों को तोड़कर ऊपर से बालू डाल करके उसको ढक दिया गया है। जिससे बरसात में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारियों से जांच कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।










संबंधित समाचार