महराजगंज: हर घर जल के लिये बिछ रहे नल, जगह-जगह छूट रहे गड्ढे, गिरकर लोग हो रहे चोटिल, देखिये ठेकेदारों की लापरवाही पर क्या बोले अधिशासी अभियंता

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में जल जीवन मिशन के तहत गावों में हर घर जल पहुंचाने के लिये डाले जा रहे पाइप लाइन संबंधी कार्यों में भारी लापरवाही सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज के इस रिपोर्ट में जानिये मामले पर क्या बोले अधिशासी अभियंता



महराजगंज: जनपद में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के लिये बिछाई जा रही पाइप लाईन योजना में ठेकेदारों की भारी लापरवाही उजागर हो रही है। पाइप पड़ने के बाद गड्डों को खुला छोड़ने की कई शिकायते सामने आ रही है। कई गावों के लोग उसमें गिरकर जख्मी हो रहे है। कहीं–कहीं यह विवाद का कारण भी बनता जा रहा है। जनता से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मामले पर जल निगम के अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन से बातचीत की। 

जल निगम के अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन ने कहा कि जनपद में जेएमसी और ऋत्विक कोया कंपनी को जल जीवन मिशन का  काम मिला है। इस योजना में यदि कोई लापरवाही होती है तो ठेकेदार और मैनेजर जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जल निगम की भारी लापरवाही उजागर, इन हरकतों से लहुलुहान हो रहे लोग, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

डाइनामाइट न्यूज के एक सवाल के जवाब में आतिफ हुसैन ने कहा कि ठेकेदार द्वारा डीपीआर में छेड़छाड़ और किसी तरह के भ्रष्टाचार की अभी तक उनके पास कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कोई मामला इस तरह का सामने आता है या कोई शिकायत है तो उसकी जांच करवाता हूं। दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना में एक बड़ी चुनौती भी है। यह कार्य लोक सभा चुनाव 2024 के पहले पूरा होना है लेकिन अभी बहुत ऐसे गांव है, जहां अभी तक काम ही शुरू नहीं हुआ है। इस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि हर हाल में कार्य दिये गये सम से पहले काम पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: PWD के नए अधिशासी अभियंता रघुवीर प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत, चंद घंटों पहले संभाला था चार्ज










संबंधित समाचार