बाराबंकी में मानवता शर्मसार! विधवा के साथ की बदतमीजी; जानें पूरा मामला

बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मानवता की सारी हदें पार की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग विधवा की जमीन पर जबरन कब्जे का मामला सामने आया है। डड़िया मऊ गांव की रमावती गौतम की जमीन पर उसी गांव के एक युवक ने जेसीबी मशीन से अवैध खुदाई शुरू कर दी। रविवार को हुई इस घटना में आरोपी युवक ने महिला के घर के पास और सड़क पर जबरन खुदाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,जब रमावती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और थप्पड़ मारे। जब महिला की पोती सरोजनी ने अपनी दादी की पिटाई का विरोध किया तो उसे भी पीटा और धमकाया।

इस घटना से पीड़ित परिवार में दहशत फैल गई है। रमावती ने टिकैतनगर थाने में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है और मामले की जांच की जा रही है।