

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की स्मारक 'सदैव अटल' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें: भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किये हस्ताक्षर, जानिये इन सभी के बारे में
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ‘युग-पुरुष’ व भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उनसे प्रेरणा लेकर हमें हमेशा अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति के साथ आगे बढ़कर नए भारत का निर्माण किया जा सकता है।
इसके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।