परसामलिक थाने से कुछ दूरी पर जमकर चले लाठी-डंडे, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के परिवार को सड़क पर लाकर दबंगों ने खुलेआम पीटा, वीडियो वायरल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के परसामलिक थाने से कुछ दूरी पर बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष को उनके परिवार समेत दबंगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। अब इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। देखें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

परसामलिक थाना
परसामलिक थाना


परसामलिक (महराजगंज): जनपद के परसामलिक थाना से पचास मीटर दूरी पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के परिवार को सड़क पर दबंगों द्वारा जमकर मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के समय का यह वीडियो अब करीब 48 घंटे बाद खूब वायरल हो रहा है।

अब तक पुलिस ने आखिर एक्शन क्यूं नहीं लिया, समझ से परे है। परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार इससे पूर्व भी इस थाने पर तैनात रह चुके हैं। इसके बाद अब जिले के आला अफसरानों ने भरोसा जताकर इन्हें दूसरी बार पुनः इसी थाने की कमान सौंपी है।

सोमवार को मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की गुहार लगाई है। लेकिन तीस घंटे बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। 
यह रहा पूरा मामला
परसामलिक थाना क्षेत्र के भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह पुत्र दुखरन सिंह निवासी लुठहवा थाना परसामलिक ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

तहरीर के माध्यम से इनका कहना है कि तीस मार्च को दिन में करीब 12 बजे नौडिहवा चौराहे पर अपने घर में बने भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय पर बैठे थे। इसी बीच इसी ग्रामसभा के प्रधानपति समेत करीब पंद्रह लोग एकमत होकर हाथ में लाठी डंडा लेकर कार्यालय में घुस आए।

आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य आए तो उन्हें घसीटकर सड़क पर लाकर बुरी तरह पीटा गया। आसपास के लोग दहशत में आ गए और दुकानें बंद होने लगीं। इस नजारा से शांति व्यवस्था भंग होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि थाना मात्र पचास मीटर की दूरी पर है।

हिम्मत जुटाकर कुछ लोग बचाव में आए तब जाकर हमारी व परिवार के सदस्यों की जान बच सकी। सीओ को प्रार्थना पत्र दिया तो अब थानाध्यक्ष सुलह समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित अवधेश सिंह ने बताया कि मारपीट में पुलिस की लाठी हमलावर आखिर कैसे लिए थे, समझ नहीं आ रहा है।  
विवादित रहे एसओ
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वर्तमान थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार इससे पूर्व जहां-जहां रहे, विवादित ही रहे।  29 जून 2020 को खनुआ में चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार के कार्यकाल में आईजी के निर्देश पर पूरी चौकी पर तैनात 9 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

जबकि तत्कालीन सीओ राजू कुमार को हटाकर महराजगंज अटैच किया गया। और इनके स्थान पर तत्कालीन एसपी रोहित सिंह द्वारा रणविजय सिंह को सीओ की कमान सौंपी गयी थी। इस घटना में तस्करों के साथ पार्टी करते हुए सभी को मौके पर पाया गया था। 
ऐसे फिर पहुंचे परसामलिक
खनुआ से लाइन हाजिर रहने के बाद प्रिंस कुमार को परसामलिक थाने पर बतौर सेकेंड अफसर बनाकर भेजा गया और यहीं से प्रिंस कुमार परसामलिक थाना क्षेत्र की चौकी सेंवतरी पर 3 जून 2021 को बतौर चौकी इंचार्ज तैनात हुए। यहां पर फिर प्रिंस कुमार विवादों के कारण लाइन हाजिर हुए।

कुछ दिन सोहगीबरवां थाने पर रहने के बाद फिर परसामलिक थानाध्यक्ष के रूप में पिछले करीब दो, तीन माह से कार्यकाल संभाल रहे हैं। 
बोले सीओ
इस सम्बन्ध में सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा की अभी कल प्रार्थना पत्र मिला है, जल्द केस दर्ज होगा। 










संबंधित समाचार