Assembly Elections: यूपी में 60 फीसदी और उत्तरखंड में 59 प्रतिशत वोटिंग, शाम 5 बजे तक गोवा 75 फीसदी वोटिंग से साथ टॉप पर

डीएन ब्यूरो

देश के तीन राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के लिये मतदान हो रहा है। मतदान 6 बजे तक चलेगा। शाम 5 बजे तक यूपी में 60 प्रतिशत वोटिंग और उत्तरखंड में 59 फीसदी मतदान किया गया है। गोवा टॉप पर रहा। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए मतदान से जुड़े खास अपडेट

वोटिंग के लिए लाइन खड़े मतदाता
वोटिंग के लिए लाइन खड़े मतदाता


नई दिल्ली: देश में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिये 55 विधानसभा सीटों के अलावा उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिये मतदान किया जा रहा है। मतदान शाम 6 बजे खत्म होगा। वोटिंग समाप्त होने से ठीक एक घंटे पहले मिले अपडेट के मुताबिक गोवा में बंपर वोटिंग दर्ज की गई। 

शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश की सभी 55 सीटों पर 60.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड 5 बजे तक यूपी के मुकाबले वोटिंग में पीछे रहा और यहां 59.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। छोटे विधानसभा वाले राज्य गोवा के लोगों ने दिल खोलकर मतदान किया। शाम पांच बजे तक गोवा में 75.29 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि दोपहर 1 बजे तक राज्य में 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह 11 बजे तक यूपी में 23.03 प्रतिशत मतदान हुआ। बढ़ते दिन के साथ ही राज्य में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया और यह शाम पांच बजे तक 60 फीसदी के ऊपर पहुंच गया।

100 साल के नारायण सिंह कपकोट ने डाला वोट

उत्तराखंड़ में दोपहर 3 बजे तक उत्तराखंड़ में 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ था, इससे पहले 1 बजे तक राज्य में 35.97 प्रतिशत मतदान किया गया था। वहीं 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान किया था। इससे पहले सुबह 9 बजे तक राज्य में 5.15 प्रतिशत मतदान किया था।










संबंधित समाचार