Asia Championship: भारत के सात्विक- चिराग ने फाइनल में एंट्री मारकर रचा इतिहास
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली पुरुष युगल जोड़ी बन गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
दुबई: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली पुरुष युगल जोड़ी बन गई है।
इस भारतीय जोड़ी ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपनी प्रतिद्वंदी जोड़ी के बीच से हट जाने के कारण आसानी से फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें |
Indonesia Open: इंडोनेशिया ओपन में भारत का जलवा, फाइनल में पहुंचे सात्विक और चिराग
सात्विक और चिराग पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 13-14 के मामूली अंतर थे पीछे चल रहे थे तब ली यांग और वांग ची-लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी ने मैच से हटने का फैसला किया।
रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना ओंग यू सिन और टियो ई यी की आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-6, 26-24 से हराया।
यह भी पढ़ें |
दूसरे टेस्ट में जीत से भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल क्वालीफिकेशन की उम्मीदें बढ़ी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सात्विक और चिराग ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की अनुभवी जोड़ी को 21-11 21-12 से हराकर इतिहास रचा था। यह प्रतियोगिता के 52 साल के इतिहास में पहला अवसर है जबकि भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने पदक पक्का किया।
इस प्रतियोगिता में भारत का दारोमदार सात्विक और चिराग पर ही टिका है क्योंकि पीवी सिंधू और एचएस प्रणय एकल में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे।