Arvind Kejriwal: केजरीवाल फिर पहुंचे हाई कोर्ट, ED की गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती, की ये खास अपील

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल फिर पहुंचे हाई कोर्ट
केजरीवाल फिर पहुंचे हाई कोर्ट


नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 6 दिन की रिमांड में पहुंचे   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। शनिवार को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और ट्रायल कोर्ट के रिमांड के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में अदालत से मामले की तत्काल सुनवाई की भी गुहार लगाई है। उन्होंने कल (24 मार्च) को ही मामले की सुनवाई की अपील की है। 

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की रिहाई में ईडी का रोड़ा, मामला पहुंचा हाई कोर्ट, जानिये ये अपडेट

केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं और वे तुरंत रिहाई के हकदार हैं। उन्होंने अदालत से कल मामले की सुनवाई करने की मांग की है। 

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार रात अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने शुक्रवार देर शाम को केजरीवाल को 6 दिन (28 मार्च तक) की ईडी रिमांड पर भेजा।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज










संबंधित समाचार