Arvind Kejriwal Gets Bail: केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर इंडिया गठबंधंन के नेताओं का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल की अंतरिम जमानत
केजरीवाल की अंतरिम जमानत


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। सीएम केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करना होगा। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल गए हैं। वहीं, केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता इसको लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं।

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। यह मौजूदा चुनावों के संदर्भ में बहुत मददगार साबित होगा।

इसी बीच शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, देश में तानाशाही शासन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को न्याय और राहत मिलना बदलाव की हवा का एक बड़ा संकेत है। वे सच बोलते रहे हैं और यही बात भाजपा को नापसंद है। उन्हें और  INDIA ब्लॉक को और ताकत मिलेगी। हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

इस बीच आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने लोकतंत्र की रक्षा की है। अब  तानाशाही का अंत होगा। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। इस फैसले का चुनाव पर बड़ा असर पड़ेगा।

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल ने कहा कि मैं लोगों को कोटी- कोटी धन्यवाद देती हूं।  यह लोकतंत्र की जीत है। करोड़ों की दुआवों और आशीर्वाद का फल है।










संबंधित समाचार