

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: शराब घोटाले में अंतरिम जमानत पाये अरविंद केजरीवाल ने सरेंडर करने से ठीक पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी की दाखिल की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट का रुख कर जमानत अर्जी दायर की है।
अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा।
यदि कोर्ट का फैसला केजरीवाल के पक्ष में नहीं आता है तो उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा और वापस तिहाड़ जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिये केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है और 2 जून को उनको सरेंडर करने का आदेश दिया है।