Arvind Kejriwal Arrested: AAP का बीजेपी पर निशाना, लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही केजरीवाल को क्यों किया गिरफ्तार?

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AAP का बीजेपी पर निशाना
AAP का बीजेपी पर निशाना


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में गुरुवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी, करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें रात 11:30 बजे के करीब लेकर अपने हेडक्वार्टर गई थी, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया था। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था, कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया। आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी। 










संबंधित समाचार