महराजगंज में सड़क हादसों में ऐसे लगेगी लगाम, जानिये परिवहन विभाग का ये बड़ा एक्शन
महराजगंज जनपद के सिसवा और गडौरा के चीनी मिली पर ARTO ने ट्रेक्टर और ट्रेलरों पर बड़ी कार्यवाही की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: सिसवा और गड़ौरा चीनी मिल पर संचालित होने वाली अवैध ट्रैक्टर और ट्रैलरों के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
इस एक्शन के तहत दो ट्रैक्टर ट्रालों को ओवरलोडिंग/ओवर हैगिंग, ट्राले मालिकों को अलग-अलग अभियोगों में निरूद्ध किया गया है। इन ट्रालों का रूपान्तरण इस प्रकार से किया गया है कि उनको निरूद्ध करने के लिये पर्याप्त जगह जनपद के किसी भी थानों में उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में भूख हड़ताल पर बैठे वार्डवासी, जानिए पूरा मामला
विभाग का कहना है कि इस तरह के ट्रालों के संचालित होने से सड़क पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे ओवरलोडिंग/ओवरहैगिंग ट्रालों से व्यापक जनहानि की भी प्रबल सम्भावना होती है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शासन स्तर से सड़क हादसों में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने के निर्देश विभिन्न विभागो को निर्गत किये गये है। इसी के तहत ये कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें |
निचलौल के युवक की सिसवा में ट्रेन से कटकर मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
सिसवा एवं गड़ौरा चीनी मिल पर संचालित हो रहे ऐसे अवैध ट्रक्टर ट्रालों का संचालन रोकने के लिये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार के द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।