बाराबंकी: ARTO की अनोखी पहल, बकायादारों के नाम होंगे सोशल मीडिया पर

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में एआरटीओ की अनोखी पहल बड़े करते हुए बकायादारों के नाम सोशल मीडिया पर जारी किये जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एआरटीओ अंकिता शुक्ला
एआरटीओ अंकिता शुक्ला


बाराबंकी: जनपद में व्यावसायिक वाहनों के टैक्स वसूली को लेकर एआरटीओ प्रशासन ने अनूठी पहल की है। एआरटीओ ने बड़े बकायेदारों के नाम और पते सोशल मीडिया पर जारी करने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एआरटीओ अंकिता शुक्ला के अनुसार जिले में करीब 4 हजार व्यवसायिक वाहन पिछले 5 साल से बिना रोड टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस दौरान रोड टैक्स और ब्याज मिलाकर लगभग 12 करोड़ रुपये बकाया हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

परिवहन विभाग ने पिछले साल 6 नवंबर को वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू की थी। इसमें वाहन मालिकों को ब्याज में छूट का प्रावधान था। लेकिन वाहन मालिकों ने इस योजना में कोई रुचि नहीं दिखाई।

अब एआरटीओ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 20 बड़े बकायेदारों की सूची सोशल मीडिया पर जारी करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में अनोखी पहल, बगैर हेलमेट वालों को दिए गए गुलाब के फूल

विभाग का मानना है कि सामाजिक बदनामी के डर से बकायेदार टैक्स जमा करने को मजबूर होंगे। साथ ही विभाग ने कुर्की जैसी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।










संबंधित समाचार