Uttar Pradesh: पोर्न सर्च करने वालों को क्या वाकई में पुलिस भेज रही अलर्ट, जानें क्या है पूरा सच
इस समय तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि पोर्न सर्च करने पर आपको यूपी पुलिस अलर्ट भेजेगी। जानिए क्या है पूरा सच डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊः इस समय एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें ये लिखा है कि अगर आप पोर्न सर्च करते हैं तो आपको यूपी पुलिस मैसेज के द्वारा अलर्ट भेजेगी। यहां जानिए इस वायरल मैसेज का सच।
असल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कदम उठाया है। 12 फरवरी को 1090 की तरफ से डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम 'हमारी सुरक्षा' की शुरुआत की गई थी। इस प्रोग्राम में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए एक रोडमैप साझा किया गया, कि आखिर कैसे 1090 डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जागरूक करके बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित किया जाए। साथ ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और साइकोग्राफिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्ध सामाग्री सर्च करने वाले लोगों को पॉप अप मैसेज के जरिए सेंसटाइज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन हुए रवाना, दूषित जल की करेंगे जांच
आईटी एक्ट के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना, उसे देखना और उसका आदान-प्रदान करना अपराध की श्रेणी में आता है। यूपी पुलिस के इसी संदेश को कुछ लोगों ने गलत तरीके से फैला दिया है, जिससे लोगों को काफी गलत सूचना मिल रही है। इस संदेश को कुछ शरारती तत्वों ने अश्लील वीडियो से जोड़कर सोशल मीडिया पर 1090 का फेक मैसेज वायरल कर दिया।
इस गलत मैसेज के वायरल होने के बाद अब 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दिए हैं। नीरा रावत का कहना है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री इंटरनेट पर सर्च करने वाले लोगों को पॉप अप मैसेज के जरिए सैनिटाइज किया जाएगा, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इसी मिसकम्युनिकेशन का फायदा उठा लिया है, जिसके चलते ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर विशेष चौकसी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर