Pollution in Delhi: दिल्ली की हवा बेहद खराब, जानें एक्यूआई की स्थिति

दिल्ली में बीती शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 8:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह 9 बजे एक्यूआई 407 रहा है। शाम होते-होते यह 464 तक पहुंच गया। बता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक, 101-200 के बीच ‘मध्यम, 201-300 के बीच ‘खराब, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब और 401-500 के बीच रहने पर ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

टूट रहे प्रदूषण के रिकॉर्ड
ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। बावजूद इसके प्रदूषण का स्तर लगातार सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीती शुक्रवार को दिल्ली यातायात पुलिस ने बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर लगभग 550 चालान जारी किये, जिससे जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों के पहले दिन एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी है। साथ ही उल्लंघन करने पर 20000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की। शुक्रवार को 4855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।